विभिन्न दुग्ध संघों में दूध के परिवहन हेतु संघ स्तर से निविदा प्रकाशित कर प्राइवेट पार्टियों के टैंकर लगाए जाते हैं. भोपाल दुग्ध संघ में चल रहे एक टैंकर क्रमांक एम पी 04 GA 7818 के सम्बन्ध में अनियमितता प्रकाश में आने पर एमपीसीडीएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही कर इंजी मसरूर आलम खान, वि.क.अ., श्री जे आर दारूवाला वि.क.अ.  तथा श्री पी.वी.एन. रेड्डी सहायक महाप्रबंधक की समिति गठित कर जाँच करवाई गई.  जाँच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी परिवहनकर्ता के विरुद्ध पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश देते हुए चोरी में लिप्त श्री के एस मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एवं तदुपरांत डॉ. आर के दूर्वार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, भोपाल दुग्ध संघ को निलंबित किया गया

विगत कुछ दिनों से कुछ समाचारपत्रों में साँची दूध के संबंध में भ्रामक समाचारों का प्रकाशन कर सहकारी क्षेत्र के प्रमुख ब्रांड साँची  की छवि को धूमिल कर निजी क्षेत्र के व्यवसाइयों को लाभ पंहुचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है.

एमपीसीडीएफ एवं दुग्ध संघ समस्त सम्मानीय उपभोक्ताओं तक उच्च गुणवत्ता का साँची दूध एवं दुग्ध पदार्थ पंहुचाने के लिए कृत संकल्पित हैं तथा किसी भी स्तर पर अनियमितता प्रकाश में आने पर कठोर कार्यवाही की जाती है. सम्मानीय उपभोक्ताओं से करबद्ध अनुरोध है कि कि समाचारपत्रों में प्रकाशित भ्रामक समाचारों पर विश्वास न करते हुए पूर्व की भांति साँची ब्रांड पर अपना विश्वास बनाए रखें. जाँच समिति द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन की प्रति जिसके आधार पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, साइड लिंक पर उपलब्ध है.

जाँच प्रतिवेदन

         
 
 
BASE.gif (3467 bytes)